लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर की द्वितीय वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा!October 8, 2021रुड़की!लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लि० मंगलौर, जनपद-हरिद्वार के कार्यालय परिसर में द्वितीय वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2011-12, 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 के सम्प्रेक्षित संतुलन-पत्र, लाभ-हानि खाता तथा वार्षिक प्रतिवेदन, लेखा परीक्षा प्रतिवेदन एवं उसके अनुपालन, स्वीकृत बजट के सापेक्ष वास्तविक आय-व्यय एवं वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 हेतु प्रस्तावित बजट के अनुमोदन, वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 हेतु समिति का अधिकतम दायित्व निर्धारित करने, वर्ष 2011-12, 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 के शुद्ध लाभ के निस्तारण, समिति द्वारा वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिये तैयार किए गए समिति के प्रस्तावित कार्यकलापों के अनुमोदन, समिति का नया भवन बनवाए जाने,इकबालपुर सहकारी गन्ना विकास समिति लि० रूडकी, जनपद-हरिद्वार से परिसम्पत्तियों का बंटवारा कराए जाने आदि विषयों विचार-विमर्श किया गया, जिसका समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा लेखा परीक्षण प्रतिवर्ष कराए जाने, कृषि यन्त्रों के सब्सिडी पर वितरण के सम्बन्ध में प्रतिनिधियों के सुझाव आये, पर्ची वितरण का कार्य समय पर कराये जाने, मिल यार्ड में यदि किसी कृषक की बोगी की बुम मिल यार्ड में टूटती है तो उसका मिल द्वारा तुरन्त भुगतान कराया जाना, मिल द्वारा अग्रिम भुगतान कृषकों को प्रबन्ध कमेटी के प्रस्ताव के आधार पर ही किया जाना आदि के सुझाव प्राप्त हुये। बैठक का संचालन वरिष्ठ सहकार सुशील राठी द्वारा किया गया। बैठक में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशीष नेगी, सचिव प्रभारी मौ० अनीस,अध्यक्ष रेनू रानी, उपाध्यक्ष रामरति देवी, संचालक मण्डल सदस्य सुशील राठी, बृजपाल सिंह, सईद अहमद, प्रेम सिंह, अनिल कुमार, शकुन्तला देवी, ओमपाल, तथा सामान्य निकाय बैठक के प्रतिनिधि एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।