आज गन्ना आयुक्त, उत्तराखण्ड श्री त्रिलोक सिंह मर्तोलिया जी ने गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी का निरिक्षण कर वहां के कार्यों का जायजा लिया तथा वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समिति का रिकार्ड व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए, इस अवसर पर समिति में पहली बार पधारने पर श्री सुशील राठी ने उनका स्वागत किया, श्री सुशील राठी ने गन्ना आयुक्त से समिति क्षेत्र के समस्त 66 ग्रामों में अतिवृष्टि से गन्ने की ख़राब हुई फसल का गन्ना विभाग एवं राजस्व विभाग से संयुक्त सर्वे कराये जाने का अनुरोध किया, इस अवसर पर सहायक गन्ना आयुक्त, हरिद्वार श्री कपिल मोहन, सहायक गन्ना आयुक्त मुख्यालय श्री आशीष नेगी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री प्रमेन्द्र कुमार, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह समेत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे!


















