Ganna Samiti

Smt. Himani Pathak

श्रीमती हिमानी पाठक

मुझे यह जानकार अत्यंत प्रसन्नता है, कि लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo, मंगलौर, जनपद-हरिद्वार (उत्तराखंड) के समिति अध्यक्षा श्रीमती रेनू रानी जी  द्वारा गन्ना विकास समिति के कार्यों को गन्ना कृषकों, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, शासन, सरकार एवं जनसामान्य तक पहुँचाने के उद्धष्ये से अपनी समिति हेतु  वेबसाईट (website) बनवाने का कार्य किया जा रहा है। 

मुझे आशा है , कि आप सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, लिब्बरहेड़ी की वेबसाईट मे समिति और गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के समस्त कार्येकर्मों की जानकारी सहित अनेक गन्ना कृषकों से सम्बंधित नवाचार कार्यों को एवं गन्ना कृषकों हेतु गन्ना खेती से सम्बंधित सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेग। जिससे गन्ना कृषकों को गन्ने खेती के क्षेत्र मे आगे बढ़ने एवं गन्ने की नई तकनीक से खेती करने हेतु उत्साह बढ़ेगा और समाज मे जनसामान्य को भी ाचा सन्देश जायेग।  साथ ही गन्ना विकास चीनी उद्योग अन्तग्रत अन्य जनपदों की सहकारी गन्ना विकास समितियों को भी आपके इस कार्ये से प्रेरणा मिलेगी । 

 मैं लिब्बरहेड़ी’ सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, मंगलूर , जनपद-हरिद्वार (उत्तराखंड) की वेबसाईट के सफल क्रियान्वयन किये जाने हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूँ।  

Scroll to Top