
मुझे यह जानकार अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 मंगलौर, जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी वेबसाईट (website) तैयार की जा रही है। वर्तमान आधुनिक समय मे गन्ना विकास समिति द्वारा अपनी वेबसाईट तैयार कर इसके माध्यम से राज्य सरकार व गन्ना विकाड विभाग द्वारा काश्तकारों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयो के बारे में वेबसाईट पर सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से आम जनमानस को जानकारी देने का यह कार्य अत्यन्त सराहनीय एवं प्रशंसनीय ह। यह भी उल्लेखनीय है कि आज के युग मे इस प्रकार की वेबसाईट के माध्यम से कृषकों को अपने उत्पादों को समय के अनुरूप परिवर्तन करने मे भी सहायक सिद्ध होग।
मेरी ओर से लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 मंगलौर, जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी वेबसाईट (website) की लॉन्चिंग के शुभ अवसर पर समस्त समिति के पदाधिकारियों एवं समिति से जुड़े सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं ।