
मुझे यह जानकार अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी वेबसाईट (website) का शुभारम्ब किया जा रहा है। गन्ना विकास समिति मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी वेबसाईट के माध्यम से गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा राज्य सरकार की और से काश्तकारों के लिए संचालित योजनओं के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को आम जनता तक पहुचाने का महत्वपूर्ण एवं सराहनीये कार्य किया जाएगा जिससे आम जनमानस के बोोधिक विकास मे सफलता मिलेगी।
बोोधिक विकास के अतिरिक्त उत्तराखण्ड के किसानो को खाद-बीज, फसल चक्र एवं उत्पादकता वृद्धि के लिए उपयुक्त बीज के साथ-साथ अनेकों महत्वपूर्ण विषयों के बारे मे वेबसाईट पर एक क्लिक के माध्यम से जानकारी मिलेगी। वर्तमान परिपेष्य मे उक्त वेबसाईट के माध्यम से कृषकों को अपने उत्पादों के विक्रय के लिए उचित स्थान एवं फसल चक्र के अनुरूप फसल परिवर्तन की जानकारी प्राप्त होगी जिससे किसानों के जीवन स्तर मे सुधर होगा। जो कि किसानों के साथ-साथ राज्य के विकास मे मील का पत्थर साबित होगा। नि:सन्देह गन्ना विकास समिति का यह प्रयास सराहनीय ही नही, अपितु प्रेरणादायक भी सिद्ध होगा।
लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति, मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी वेबसाईट (website) के शुभारम्भ के अवसर पर मै ह्रुदय से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं ज्ञापित करता हू।